पथ के साथी

Friday, July 17, 2015

सीमाएँ-


डॉ.कविता भट्ट

सीमाएँ
प्रगाढ़ होती निरंतर किसी वृद्धा के चेहरे की झुर्रियों -सी
असीम बलवती- वर्गों की, कागजों, देशों की
सीमाएँ  वर्गों की
तय करती अंधे-बहरे-गूँगे मापदंड,
अद्भुत किन्तु सत्य श्वेत-श्याम-रंग-बेरंग

मेहनत, विफलता और संघर्ष फिर भी,
इधर भूख और प्यास भी अपराध -से  हैं

आराम, सफलता और विजय के दावे ही
उधर दावतों का नित संवाद- सा है  
        सीमायें कागजों की
        तय करती पारंगतता सच्चे-झूठे प्रमाणों से
संचालक अनकही-अनसुनी-अनदेखी पीड़ा के

इधर गली कूंचे का मैकेनिक छोकरा
असफल ही कहलाता है मैला-कुचैला,

उधर अनाड़ी टाई पहने सफल ही कहलाता
कागज धारी तथाकथित इन्जिनीयर छैला
सीमाएँ- यें देशों की-
संघर्ष, युद्ध, शांति, संधियाँ, वार्ताएँ
संकुचन-प्रसारण, सफलताएँ-विफलताएँ

इन्सान तो क्या-पौधों, पशु-पक्षियों पर
लगवाती लेबल, बंधवाती ट्रांसमीटर

इन्सान है ;परन्तु हिन्दुस्तानी-पाकिस्तानी तय करती
नदी निरुत्तर, इधर या उधर का पानी तय करती

सीमाएँ-

प्रगाढ़ होती निरंतर किसी वृद्धा के चेहरे की झुर्रियों सी
असीम बलवती- वर्गों की, कागजों, देशों की
-0-
(दर्शन शास्त्र विभाग,हे०न० ब० गढ़वाल विश्वविद्यालय ,श्रीनगर गढ़वाल          ,उत्तराखंड)

15 comments:

  1. प्रगाढ़ होती निरंतर किसी वृद्धा के चेहरे की झुर्रियों सी
    असीम बलवती- वर्गों की, कागजों, देशों की । sundar

    ReplyDelete
  2. प्रगाढ़ होती निरंतर किसी वृद्धा के चेहरे की झुर्रियों सी
    असीम बलवती- वर्गों की, कागजों, देशों की । sundar

    ReplyDelete
  3. सीमाओं की व्याख्या करती सुंदर कविता ! सोचने योग्य बातें !
    बधाई डॉ कविता भट्ट जी!

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  4. कटु यथार्थ पर कटाक्ष करती सशक्त कविता ..बधाई !

    ReplyDelete
  5. सुंदर सशक्त कविता।बधाई।

    ReplyDelete
  6. सीमाओं का कटु सत्य प्रकट करती कविता बहुत सराहनीय है ।वधाई कविता भट्ट जी ।

    ReplyDelete
  7. साभार, धन्यवाद आप सभी स्नेही, शुभेच्छु एवं आत्मीय जनों का
    आप के ही प्रोत्साहन का प्रसाद

    कविता

    ReplyDelete
  8. satya par adharit sunder rachna. kavita ji badhai.
    pushpa mehra.

    ReplyDelete
  9. कड़वा सच कहती सुन्दर रचना....कविता जी बधाई।

    ReplyDelete
  10. सीमाएँ
    प्रगाढ़ होती निरंतर किसी वृद्धा के चेहरे की झुर्रियों -सी
    असीम बलवती- वर्गों की, कागजों, देशों की। ati sundar ! seemao ke katu saty kahtee sundar v sateek rachna......naman ke saath -saath badhai kavita ji ....

    ReplyDelete
  11. इन्सान तो क्या-पौधों, पशु-पक्षियों पर
    लगवाती लेबल, बंधवाती ट्रांसमीटर

    इन्सान है ;परन्तु हिन्दुस्तानी-पाकिस्तानी तय करती
    नदी निरुत्तर, इधर या उधर का पानी तय करती

    Bahut ghan soch "seemaye" pyar karne ki apne pan ki bahut kuchhh..bahut achha likha hardik badhai...

    ReplyDelete
  12. सम सामायिक रचना है ऐसे ही लिखती रहिए

    ReplyDelete
  13. heart touching lines................इधर गली कूंचे का मैकेनिक छोकरा
    असफल ही कहलाता है मैला-कुचैला,

    उधर अनाड़ी टाई पहने सफल ही कहलाता
    कागज धारी तथाकथित इन्जिनीयर छैला

    ReplyDelete
  14. बड़े सधे शब्दों में एक कडवी सच्चाई लिख दी है आपने कविता जी...हार्दिक बधाई...|

    ReplyDelete
  15. Dhanyavad priyanka jee aapka pyar hi meri urja

    ReplyDelete