पथ के साथी

Saturday, May 25, 2013

तुम्हारी याद

डायरी क्रमांक-2 (शनिवार 27 फ़रवरी 1982 से 6 जून 1983 सोमवार) यह डायरी मिली । तो नज़र गई 16 अप्रैल  1982 को लिखे 7 हाइकु  पर ,जो बाज़ार पत्रिका मासिक ( एम डी एच ग्रुप)दिल्ली   के अगस्त 1982 अंक में छपे। )
-रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
1
तुम्हारी याद
बाढ़ में बहकर
हुए आबाद ।
2
झुके नयन-
झील में झिलमिल
नील गगन ।
3
मेरा विश्वास-
छला जाकर भी जो
बैठा है पास ।
4
दीप जलाए
रातें राह देखतीं
तुम न आए ।
5
फूटी रुलाई,
जैसे पुरानी बात
याद हो आई ।
6
भरा सन्नाटा
विषधर ने कैसे
आज भी काटा ।
7
भाग्य विधाता
अपना घर इन्हें
भरना आता ।
-0-

18 comments:

  1. प्रणाम सरजी !
    बहुत ही सुन्दर.. !

    अरुण

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर भावपूर्ण हाइकु हैं भाई जी .....
    दीप जलाए
    रातें राह देखतीं
    तुम न आए ।......और ....
    भरा सन्नाटा
    विषधर ने कैसे
    आज भी काटा ।..मन को छू गए !

    सादर
    ज्योत्स्ना शर्मा

    ReplyDelete
  3. सभी हाइकु उत्कृष्ट हैं मगर ये तो तारीफ़ के भी ऊपर हैं -

    1
    तुम्हारी याद
    बाढ़ में बहकर
    हुए आबाद ।
    2
    झुके नयन-
    झील में झिलमिल
    नील गगन ।
    3
    मेरा विश्वास-
    छला जाकर भी जो
    बैठा है पास ।

    बधाई स्वीकारें श्रेष्‍ठ सृजन के लिए।

    ReplyDelete
  4. झुके नयन-
    झील में झिलमिल
    नील गगन ।
    3
    मेरा विश्वास-
    छला जाकर भी जो
    बैठा है पास ।

    बहुत अच्छे हाइकु...सादर बधाई !!

    ReplyDelete
  5. सारे हाइकु बहुत मर्मस्पर्शी है पर यादों की बाढ़ में बह जाना फिर आबाद होना बिलकुल नवीन उद्भावना है ...
    तुम्हारी याद
    बाढ़ में बहकर
    हुए आबाद ।
    सादर |

    ReplyDelete
  6. साहित्यिक परिपक्वता में तपे सुंदर हाइकु .

    बधाई .

    ReplyDelete
  7. बहुत खूबसूरत भाव पूण .

    ReplyDelete
  8. वाह! बहुत ही सुंदर!
    याद की बाढ़ में आबाद होना व छले जाने पर भी विश्वास का अडिग रहना.. दोनों तो दिल को छू गये..!
    सभी हाइकु उत्कृष्ट श्रेणी के भैया जी!
    बहुत-बहुत बधाई स्वीकारें!
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  9. तुम्हारी याद
    बाढ़ में बहकर
    हुए आबाद ।

    मेरा विश्वास-
    छला जाकर भी जो
    बैठा है पास ।
    बहुत ही सुन्दर...बहुत-२ बधाई।

    ReplyDelete
  10. संक्षिप्त और प्रभावी..

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुन्दर, मर्मस्पर्शी हाइकु...बधाई और आभार...|
    प्रियंका

    ReplyDelete
  12. यूँ तो सभी हाइकु उत्कृष्ट हैं, पर ये कुछ ज्यादा पसंद आए...
    तुम्हारी याद
    बाढ़ में बहकर
    हुए आबाद ।

    फूटी रुलाई,
    जैसे पुरानी बात
    याद हो आई ।

    कितनी सरलता से मन के भाव कह गए ये हाइकु. कई दशक पूर्व लिखी गई आपकी रचना पढ़कर बहुत हर्ष हुआ, सादर धन्यवाद.

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह!सभी बहुत ही सुंदर!
      मेरा विश्वास-
      छला जाकर भी जो
      बैठा है पास ।.......वाह!
      Dr Saraswati Mathur

      Delete
  13. बहुत ही सुन्दर और सार्थक हाइकू,आभार.

    ReplyDelete
  14. सारे हाइकु बहुत उत्कृष्ट हैं ।इतने वर्षों बाद भी ये हाइकु आज की ताज़गी बिखेर रहे हैं । सहजता से मनोभाव दिल में उतरते चले गए । इनकी तो बात ही निराली है ......
    झुके नयन-
    झील में झिलमिल
    नील गगन ।

    दीप जलाए
    रातें राह देखतीं
    तुम न आए ।

    ReplyDelete
  15. lajawab haikuz ..naman sir ji
    तुम्हारी याद
    बाढ़ में बहकर
    हुए आबाद ।

    मेरा विश्वास-
    छला जाकर भी जो
    बैठा है पास ।
    4
    दीप जलाए
    रातें राह देखतीं
    तुम न आए ।

    ReplyDelete
  16. अत्यंत भावप्रबल ...!!

    ReplyDelete
  17. मेरा विश्वास-
    छला जाकर भी जो
    बैठा है पास ....

    sach vishwas sabse bada sathi hai .... sada saath rahta hai ...

    ReplyDelete